बलरामपुर

विहिप बजरंग दल का शौर्य संचलन
24-Dec-2024 10:12 PM
विहिप बजरंग दल का शौर्य संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 24 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य संचलन आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर से कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

सारे संचालन का वृहद आयोजन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सदानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्य अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।नगर में पहली बार आयोजित बजरंग दल के शौर्य संचालन कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल में उत्साह देखते बन रहा था। बड़ी संख्या में नगरवासी युवा भी आयोजन में सम्मिलित हुए।  मां महामाया मंदिर परिसर से शौर्य संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख चौराहे होते गांधी मैदान में समापन हुआ।

गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि हिंदू समाज संपूर्ण विश्व का कल्याण चाहती है सभी सुखी रहे स्वस्थ रहे, की भावना से कार्य करती है। आज सनातन धर्म को लेकर गलत वाद विवाद विरोधी मानसिकता के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। हम सनातनियों को एकजुट होने की आवश्यकता है

विश्व हिंदू परिषद विभाग समरसता प्रमुख ललन कुशवाहा,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,बजरंग दल के जिला संयोजक जशु केशरी के नेतृत्व में शौर्य संचलन सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम में जिले के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,विहिप जिला मंत्री युगल किशोर सिंह, प्रखंड से बुद्धि नारायण गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के आकाश तिवारी , आशीष चौबे प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद ,  सुशील मेहरा नगर संयोजक बजरंग दल , नेहाल कश्यप सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल , सूरज कश्यप गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल , आकाश ठाकुर साप्ताहिक प्रमुख , प्रहलाद यादव पप्पू मीतगई खंड प्रमुख आदि कार्यकर्ता सम्मलित रहे।


अन्य पोस्ट