बलरामपुर

खुले में फेंक रहे सड़ा-गला खाना, मवेशी हो रहे बीमार, मौत भी
14-Jul-2024 10:03 PM
खुले में फेंक रहे सड़ा-गला खाना, मवेशी हो रहे बीमार, मौत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,14 जुलाई। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 09 में संचालित आमंत्रण धर्मशाला के संचालकों की  लापरवाही सामने आई है।

बताया जाता है कि आमंत्रण धर्मशाला में इन दिनों शादी-पार्टी का आयोजन हो रहा है, वहां का बचा हुआ सड़ा-गला खाना खुले में फेंक दिया जा रहा है। मवेशी सड़े गले अनाज को खाते हैं जिससे तबीयत खराब हो रही है और मौत भी हो रही है।

मवेशी मालिक सत्यम गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम आमंत्रण धर्मशाला के नजदीक उसकी गाय पहुंचीं और शादी समारोह का बचा फेंका हुआ सड़ा गला अनाज खा ली और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

आमंत्रण धर्मशाला संचालकों की लापरवाही का खामियाजा मवेशी मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत के सीएमओ  सहित अन्य जिम्मेदार मौन हंै।


अन्य पोस्ट