बलरामपुर

मनरेगा में जेसीबी का उपयोग, सरपंच समेत 5 को नोटिस
29-Jun-2024 10:54 PM
मनरेगा में जेसीबी का उपयोग, सरपंच समेत 5 को नोटिस

रामानुजगंज, 29 जून। मनरेगा योजना के कार्य में जेसीबी का उपयोग पर जनपद पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए पंचायत के सचिव, सरपंच, उप सरपंच, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लावा में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी बांध निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से की थी। उक्त मिट्टी बांध निर्माण कार्य में तकनीकी सहायक के द्वारा 12,63,870 रूपए का मूल्यांकन किया गया और मूल्यांकन के आधार पर कार्यालय के द्वारा 12,55,068 रूपए का भुगतान कर दिया गया है।

जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदिरा मिश्रा ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए पंचायत के सचिव, सरपंच, उप सरपंच, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर इनके विरुद्ध 12,63,870 रूपए की वसूली तथा एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट