बलरामपुर

सडक़ मरम्मत कार्य के नाम पर हो रही खानापूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
14-May-2024 8:45 PM
सडक़ मरम्मत कार्य के नाम पर हो रही खानापूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,14 मई।
अंबिकापुर से रामानुजगंज और झारखंड को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का गुणवत्ताविहीन हो रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, बहुत ही घटिया स्तर का सामग्री उपयोग किया जा रहा है। वहीं निर्माण में तेजी नहीं होने के कारण धूल से भी लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सडक़ मरम्मत की निगरानी करने भी नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण कार्य में लापरवाही भी बरती जा रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि इस गोलमाल खेल को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी देख रहे हैं लेकिन फिर भी कोई रोक-टोक नहीं कर रहा है।ऐसे में लाखों रुपये सडक़ पर उडऩे वाली धूल की तरह उडक़र ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में चला जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मानक स्तर के विपरित हो रही सडक़ मरम्मत में यदि जल्द ही विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो फिर से क्षेत्र के लोगों को घटिया जर्जर और गड्ढा युक्त सडक़ पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट