बलरामपुर

जंगल से भटककर कुएं में गिरी हिरण, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बचाई जान
12-May-2024 8:06 PM
जंगल से भटककर कुएं में गिरी हिरण, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 12 मई। जंगल से भटककर गांव में पहुंचा हिरण कुएं में गिर गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बचाई।

बलरामपुर के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में एक हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंच गया। इस दौरान हिरण गहरे कुएं में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

 वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से कुएं में उतरकर हिरण को रस्सी से बांधा, जिसके बाद हिरण को बाहर निकाला गया। हिरण का वन विभाग के द्वारा इलाज कराया गया और फिर जंगल में छोड़ दिया गया।


अन्य पोस्ट