बलरामपुर

पहरेदार व मजदूर के बेटे ने 12वीं की मेरिट सूची में बनाई जगह
09-May-2024 7:55 PM
पहरेदार व मजदूर के बेटे ने 12वीं  की मेरिट सूची में बनाई जगह

  पीयूष 7वें व साहिल 9वें स्थान पर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 मई।
छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बलरामपुर जिला से पहरेदारी एवं मजदूरी करने वाले के बेटों ने टॉप-टेन में जगह बनाई है। बलरामपुर जिला के बरती कला स्कूल में पढऩे वाले दो छात्रों ने मेरिट सूची में 7वें और 9वें स्थान प्राप्त कर पूरे बलरामपुर जिले का नाम रोशन किया है।

छात्र पीयूष कुमार कनौजिया ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर 7वां स्थान एवं साहिल ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप-10 की सूची में 9वें स्थान पर रहे।

पीयूष के पिता जितेन्द्र कनौजिया जंगल की पहरेदारी करते हैं और उनकी माता पुष्पा मितानीन हंै। पीयूष कनौजिया ने बताया कि उसके माता-पिता हमेशा उसके प्रेरणास्रोत रहे। शिक्षकों के मार्गदर्शन पर कड़ी मेहनत से मेरिट में जगह बनाया। पीयूष कुमार ने बताया कि मैं कलेक्टर बनना चाहता हूँ।

जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया, वैसे ही शिक्षकों के द्वारा मेरिट सूची देख कर पीयूष के माता-पिता को प्रभारी प्राचार्य श्री जायसवाल व शिक्षकों के द्वारा छात्र का मुंह मीठा कराया गया तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

बलरामपुर जिले के ही हायर सेकेन्डरी स्कूल बरती कला में ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रित ग्राम सेमरपारा निवासी साहिल खान ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 

साहिल के पिता इमामुदीन खलीफा  मजदूरी कर बेटा को पढ़ा रहे हंै। रात में  12 बजे रात तक कड़ी मेहनत कर मेरिट सूची में 9वां स्थान उसने हासिल करना बताया।

छात्र ने बताया कि मेरे द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चलकर आज मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। साहिल ने भविष्य में वकील बनने की इच्छा जाहिर की। मेरिट लिस्ट देख प्रभारी प्राचार्य युधन जायसवाल के द्वारा छात्र का मुंह मीठा खिलाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  दोनों ही छात्र को सम्मानित करते समय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल, शिक्षक मुकेश पटेल, निलेश पटेल, सुरेन्द्र पटेल, निलकुसुम तिर्की, अंजू ध्रुव, प्रमोद सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट