बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 मई। समाजसेवी संस्था जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नगर के वार्ड क्रमांक 11 के बाजार परिसर में मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां 51 मजदूरों को मुंह मीठा करा कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जन चेतना कल्याण मंच के प्रादेशिक अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में रामानुजगंज के साथ-साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भी बड़ी संख्या में मजदूर सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि विगत कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा भारत के निर्माता मजदूर भाइयों का हम सम्मान करते आ रहे हैं। आज भी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 51 मजदूर भाइयों को मुंह मीठा कराकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री दुबे ने कहा कि मजदूर दिवस समाज और देश के विकास में श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के योगदान को पहचानने का एक अवसर है यह दिन मजदूरों से उनके अधिकारों के बारे में जानने का आग्रह करता है।
इस अवसर पर रसूल मंसूरी,सलाम मंसूरी, पारस नाथ पाल, दिलीप सोनी, दीपक ठाकुर, मिठू सोनी,अजय केवट सहित बड़ी संख्या में जन चेतना कल्याण मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


