बलरामपुर

बलरामपुर पहुंचे सीएम, चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट
29-Apr-2024 8:22 PM
बलरामपुर पहुंचे सीएम, चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 अप्रैल।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के समर्थन में रैली को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से बीजेपी को वोट देकर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। 

उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा था। हमारी सरकार महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दे रही है।

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी,पाकिस्तान आए दिन गीदड़ भभकी दिया करता था लेकिन मोदी सरकार आने के बाद पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। 

इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, कमलभान सिंह,पुष्पा नेताम,ओमप्रकाश जायसवाल, अनुप तिवारी,जयप्रकाश गुप्ता,अश्विनी गुप्ता,शर्मीला गुप्ता,बीडीलाल गुप्ता,धीरज सिंह देव,भानु प्रताप दिक्षित,दीनानाथ यादव,विनय पैकरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट