बलरामपुर

कैबिनेट मंत्री रामविचार भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि के पक्ष में कर रहे प्रचार, कांग्रेस पर साधा निशाना
28-Apr-2024 7:54 PM
कैबिनेट मंत्री रामविचार भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि के पक्ष में कर रहे प्रचार, कांग्रेस पर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं, और जनता के बीच पहुंचकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के लिए रामानुजगंज विधायक और सरकार में मंत्री रामविचार नेताम प्रचार में जुटे हुए हैं और उन्हें जीताने के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर आमजनता के बीच पहुंचकर बीजेपी को वोट देकर जीताने की अपील कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतेगी भाजपा
रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की ग्यारह लोकसभा सीटों में सभी ग्यारह सीटें जीतकर परचम लहराएगी। 

ज्ञात हो कि सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में लौटे चिंतामणि महाराज को टिकट देकर मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा नेत्री शशि सिंह को टिकट देकर भरोसा जताया है। आगामी सात मई को सरगुजा लोकसभा सीट पर मतदान होगा जबकि चार जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे।


अन्य पोस्ट