बलरामपुर

सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
23-Apr-2024 8:13 PM
सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग  रूम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 23 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 01- सरगुजा लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार (आई.ए. एस.) ने अपने एक दिवस बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने भेलवाडीह स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन कर सामग्री वितरण, संग्रहण, मतगणना के संबंध में आवश्यक प्रबंधन की भी जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने अन्य व्यवस्थाओं जैसे सी.सी. टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा बलों की उपलब्धता, सुरक्षा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारियों से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट