बलरामपुर
कई दुकानों में छापा, नकली सिगरेट और फेवीक्विक जब्त
11-Apr-2024 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 11 अप्रैल। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित पान मसाले की दुकान से बड़ी मात्रा में नकली फेवीक्विक एवं इंडोनेशिया की सिगरेट बरामद की गई है।
रामानुजगंज की पुलिस एवं आईपी लीगल टीम मुंबई के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जायसवाल पान भंडार, चौरसिया पान भंडार सहित अन्य दुकानों में दबिश दी गई। जायसवाल पान भंडार में छापेमार कार्रवाई के दौरान दुकान के अंदर रखे हुए फेवीक्विक एवं सिगरेट को बरामद किया गया है।
आईपी लीगल की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडोनेशिया की लाखों रुपए का सिगरेट और नकली फेवीक्विक बरामद किया गया है। वहीं नियमानुसार दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वही फॉरेन कंट्री की सिगरेट यहां कैसे पहुंची, इसकी भी तहकीकात की जा रही है और इसमें जो लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


