बलरामपुर

दो राज्यों के बीच कन्हर किनारे महाशिवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु, भंडारा
10-Mar-2024 8:17 PM
दो राज्यों के बीच कन्हर किनारे महाशिवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु, भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 मार्च।
शहर की सीमा से लगे हुए पलटन घाट के पास कन्हर नदी के तट पर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु उमड़े। भगवान शिव का दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक करने छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा यहां महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष सिंह ने यहां सीढ़ी निर्माण करने और इस पवित्र स्थल को विकसित करने एवं मंदिर का निर्माण करने की मांग की है। यहां नगर के अन्य युवाओं के सहयोग से भव्य भंडारा का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट