बलरामपुर
वाड्रफनगर क्षेत्र में 41 दिनों से हाथी दल का उत्पात
09-Mar-2024 9:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,9 मार्च। जिले के वाड्राफनगर में 30 हाथियों का दल गांव के अंदर किसानों के चार एकड़ गेहूं ,मटर के फसलों को नुकसान पहुंचा है। यह हाथियों का दल करीब 41 दिनों से लगातार क्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, साथ ही वाड्रफनगर पंचायत क्षेत्र के वन विभाग के नर्सरी में लगे ट्यूबवेल को उखाड़ फेंका। नर्सरी में लगे केले के पौधे को भी तहस-नस कर दिया। हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों से यह अपील की जा रही है कि जंगल की ओर न जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे




