बलरामपुर

युवक की हत्या, जंगल में मिली लाश, लोगों का चक्काजाम
06-Mar-2024 8:34 PM
युवक की हत्या, जंगल में मिली लाश, लोगों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता               
रामानुजगंज,6 मार्च।
बुधवार की सुबह बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में खून से लथपथ लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने  के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलाजू और आनंदपुर के बीच जंगल में युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया है। मृतक की पहचान आनंदपुर निवासी जमशेद अंसारी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक शादी समारोह में जाने के लिए वह अपने घर से निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा। आज बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेवतीपुर मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

रामचंद्रपुर पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। हत्या किसने की और क्यों की जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

गांव के युवक पर शक, हिरासत में 
जमशेद रात में 10 बजे तक गांव के ही अशरफ के साथ था। घटना के बाद सुबह अशरफ 9 बजे तक घर में ही था। जब लोगों को उस पर हत्या का शक हुआ तो वह घर से भाग गया, जिसे दोपहर में पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता से बरवाही से पकड़ा गया, उसके कुर्ता पजामा में खून का धब्बा भी था। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ की जा रही-एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट