बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 मई। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में प्रदेश स्तरीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है। सोमवार को दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के द्वारा पथ संचलन सभी प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए मातृ शक्ति का स्वागत किया।
सोमवार को दुर्गा वाहिनी के द्वारा पथ संचलन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुआ। इस दौरान भारत माता चौक, लरंगसाय चौक, गांधी चौक,बस स्टैंड सहित प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में पथ संचलन का समापन हुआ।
जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में शामिल मातृ शक्ति का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में दुर्गा वाहिनी की सदस्य शामिल हुईं।
दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग शिविर में भाग ले रही किशोरियों और युवतियों को बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया गया। हाथों में दंड लेकर दुर्गा वाहिनी के द्वारा पथ संचलन किया गया।


