बलरामपुर

बस-ट्रेलर में भिड़ंत, दर्जन से अधिक यात्री घायल
30-Apr-2023 8:50 PM
बस-ट्रेलर में भिड़ंत, दर्जन से अधिक यात्री घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 30 अप्रैल। रविवार को बलरामपुर- रामानुजगंज एन एच 343 पर डूमरखी नाला के समीप दुर्गा बस और ट्रेलर में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। इस सडक़ हादसे में यात्री बस के दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दो दर्जन से अधिक लोग बस में सवार थे।

यातायात प्रभारी अशोक तिर्की ने बताया कि सनावल  से अंबिकापुर की ओर जा रही दुर्गा बस और अंबिकापुर की ओर से आ रही ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में बस में सवार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तत्काल रेस्क्यू कर सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती करा दिया गया है।


अन्य पोस्ट