बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 अप्रैल। शा. लरंगसाय महाविद्यालय, रा.ग., सेवानिवृत्त रामजीत राम का विदाई समारोह संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने अपने आपने विचार व्यक्त किये। विदाई समारोह के अवसर पर सभी लोगों ने रामजीत राम के कार्यकाल की काफी सराहना की, कहा-ऐसे सरल और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रिटायरमेंट से महाविद्यालय को हमेशा कमी खलेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्य्क्ष अशोक जयसवाल ने अपने उद्बोधन में काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कॉलेज में नए कैंटीन का शुभारंभ रामजीत राम के करकमलों से करवाएंगे।
वहीं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने भी प्रशंसा की। उन्होंने कॉलेज में दिए गए योगदान के लिए रामजीत राम को धनयवाद ज्ञापित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सोनवानी ने रामजीत राम के कार्यकाल की काफी विस्तृत चर्चा कर लोगों को बताया और तारीफ की। रामजीत राम ने भी सभी लोगों का आभार जताया।
इस अवसर पर प्रो. रंजना प्रो. रमेश कुमार खैरवार, प्रो. एसबी यादव, प्रो. प्रिया, प्रो.योगेश कुमार, प्रो.जमान सिंह पैकरा, प्रो.आदित्य दास, प्रो. वेदराम गायकवाड़, प्रो. पूनम सांडिल्य, प्रो. पवन सिंह, प्रो. पूजा, प्रो. कपील साहू, प्रो.सुभाष यादव शामिल रहे।


