बलरामपुर

स्टेट अण्डर 17 शतरंज स्पर्धा, अंशुमान को अमेजिंग प्लेयर का पुरस्कार
28-Apr-2023 8:03 PM
स्टेट अण्डर 17 शतरंज स्पर्धा, अंशुमान को अमेजिंग प्लेयर का पुरस्कार

रामानुजगंज,28 अप्रैल। दुर्ग में हुई छत्तीसगढ़ स्टेट अण्डर 17 शतरंज प्रतियोगिता में जिले से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों अंशुमान चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता और अमन सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं अंशुमान चौबे को अमेजिंग प्लेयर का विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ। अंशुमान चौबे और ओम प्रकाश डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रामानुजगंज विद्यालय के छात्र है। इस प्रदर्शन के लिए ब्लाँक चेस कमीटी रामानुजगंज के अध्यक्ष विकास दुबे, झालो पाण्डेय ,मनोज तिवारी, पीयुष गुप्ता, यशपाल दुबे  और जिला शतरंज संघ के प्रतिनिधि विकास केशरी ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट