बलरामपुर

9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
26-Apr-2023 8:53 PM
9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,26 अप्रैल।
मंगलवार को नौ पुरुष नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें कुछ नक्सलियों ने हथियार व विस्फोटक के साथ आत्मसमर्पण किया।

पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लगातार चलाए जा रहे अभियानों के दौरान पूर्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सामरीपाठ क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अंदर प्लांट किए गये भारी मात्रा में आई.ई.डी. एवं अन्य विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया है। 

बलरामपुर पुलिस की नक्सलियों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई एवं सर्चिंग अभियानों के दबाव एवं थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग एवं भूताही मोड़ में नवीन कैम्प खुलने तथा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच विहिन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पूर्व में कुल 7 नक्सली आत्मसमर्पित किये थे, जिससे प्रभावित होकर मंगलवार को नौ पुरुष नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण किये हैं।
 
आत्मसमर्पित किये नक्सलियों में सभी पुन्दाग, पचफेड़ी, चुनचुना, पिपरदाबा  के निवासी हैं। सभी नक्सली, कमाण्डर स्पेशन एरिया कमेटी सदस्य विमल यादव के टीम एवं रिजनल कमेटी कम्पनी कमाण्डर नवीन यादव, शेखर कोरवा, जगदीश बूढ़ा, विनय, बीरसाय, रवि आदि कमाण्डर के साथ मिलकर काम काम किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनवा कोरवा द्वारा एक कि. ग्रा आई.ई.डी. विस्फोटक एवं मिथलेश, अजय व जंगली कोरवा द्वारा भरमार बंदूक कुल 3 नग के साथ आत्मसमर्पण किया गया।


अन्य पोस्ट