बलरामपुर
जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की मनमानी से ग्रामवासी त्रस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 अप्रैल। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव में चल रहे कार्य में ठेकेदारों की मनमानी के आगे ग्रामवासी त्रस्त हंै। ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा एक माह पूर्व गड्ढा पाइप डालने के लिए किया गया था परंतु उसमें न पाइप डाला गया और न ही गड्ढा भरा गया, जिससे आए दिन मवेशी उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं।
बीती रात भी दो गाय उसमें गिरकर फंस गईं, जिसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। गांव के पूर्व सरपंच उबलक सिंह मरावी सहित अन्य ग्रामीणों ने तत्काल गड्ढे को भरवाने की मांग की है।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव में कार्य चल रहे हैं जिसके लिए कई बार ठेकेदारों के द्वारा मनमानी रूप से गड्ढा कर कई दिन तक छोड़ दिया जा रहा है, वहीं जहां गड्ढा भरा भी जा रहा है, वहां ढंग से नहीं भरा जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। यहां तक कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ठेकेदारों के द्वारा मनमानी रूप से कार्य कराए जाने को लेकर आवाज उठाई है, परंतु उसके बाद भी ठेकेदार अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
ग्राम पुरुषोत्तमपुर में ठेकेदार के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य में पाइप डालने के लिए गड्ढा किया गया था, जो 1 माह बाद भी वैसा ही पड़ा हुआ है।
पूर्व सरपंच उबलक सिंह मरावी ने कहा कि गड्ढा भरने के लिए कई बार हम लोगों के द्वारा अनुरोध किया गया, परंतु गड्ढा नहीं भरा जा रहा है, जिससे आए दिन उसमें मवेशी गिरकर घायल हो रहे हैं। बीती रात भी दो गाय उसमें गिर गए थे, जिन्हें बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया।


