बलरामपुर
हड़ताली पंचायत सचिवों ने बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन, मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
11-Apr-2023 7:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलरामपुर,11 अप्रैल। जिले में पंचायत सचिव संघ ने अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर 27वें दिन भी आंदोलन जारी है। आज पंचायत सचिव संघ के द्वारा बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।
पंचायत सचिव संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी है। वर्तमान सरकार ने जो वादा किया तो उसको पूरा नहीं कर रही है इसको लेकर अब सचिव संघ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे है।
उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह बीते दिनों काम पर लौटने को लेकर अल्टीमेटम में जारी किए गए थे लेकिन अल्टीमेटम का सचिव संघ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और आज तक आंदोलन जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


