बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 अप्रैल। नगर के अग्रसेन भवन में श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
14 अप्रैल शुक्रवार को होने वाले इस श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में दोपहर 12 बजे से माँ महामाया मंदिर प्रांगण से अग्रसेन भवन तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में सायं 7 बजे से प्रभु श्री श्याम संगीत उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा, जहाँ राजस्थान के चैतन्य दाधीच समस्तीपुर बिहार के रेशमी शर्मा एवं रायपुर के विनय अग्रवाल के द्वारा श्री श्याम जी का आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं श्याम मंदिर छुरी के पुजारी जीतू अग्रवाल के द्वारा श्री श्याम जी का शीश श्रृंगार किया जाएगा।
श्री श्याम मंदिर अम्बिकापुर के पुजारी रामजी उपाध्याय एवं माँ महामाया मंदिर राजपुर के पुजारी राघवेंद्र पांडेय द्वारा होने वाले श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम में पूजा का कार्य सम्हालेंगे। कार्यक्रम में निशान यात्रा सहित श्री श्याम जी का भव्य दरबार श्याम रसोई छप्पन भोग इत्र वर्षा श्री श्याम जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने श्री श्याम सेवा समिति के सीटू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, राहुल बंसल, विकास बंसल, राजेश बंसल, विकास अग्रवाल, सचिन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, सतीश जिंदल, हर्षित अग्रवाल, प्रमोद ठाकुर, संतोष सोनी, अर्जुन ठाकुर, अजय जिंदल सहित अन्य लोग जुटे हैं।


