बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 अप्रैल। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत आरागाही, नावापारा और कंचननगर में बीती रात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया, साथ ही खेत में लगी फसलों को तबाह कर दिया। वन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन वन विभाग का सुस्त रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश है।
हाथियों का दल 4-5 दिनों से रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के चिनिया, महावीरगंज और कनकपुर के आसपास के जंगलों में भ्रमण कर रहा है। ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। दिन में हाथी जंगल में रहते हैं लेकिन रात होते ही भोजन की तलाश में गांव की तरफ आते हैं और तोडफ़ोड़ करते हैं। हाथियों के दल ने मक्का, गेहूं सहित अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया।
खेतों में हाथियों के पैरों के निशान भी मौजूद है जिससे साफ पता चल रहा है कि हाथियों ने बीते रात अपनी भूख मिटाने के लिए खेत में धावा बोलकर फसलों को रौंदते हुए बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है।


