बलरामपुर

सचिव संघ ने लिया संकल्प, कहा जब तक शासन ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी
17-Mar-2023 10:12 PM
सचिव संघ ने लिया संकल्प, कहा जब तक शासन ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 17 मार्च। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में कार्यरत सभी पंचायत सचिव जनपद पंचायत मुख्यालय के समीप 16 मार्च से 1 सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण मांग लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

जिसमें सरकार की  अत्यंत  नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत गौठान में गोबर खरीदी  तथा गौठान की अन्य निर्माण कार्य पर प्रभाव पड़ा है, साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन में ताला लगने से  राशन कार्ड जन्म मृत्यु पंजीयन मनरेगा की कार्य तथा अन्य महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी का कार्य प्रभावित हुए हैं।

धरना स्थल पर बैठे समस्त सचिवों द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि जब तक हमारी मांगों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

धरना स्थल पर जनपद पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में सचिव सूबेदार यादव,महेंद्र गुप्ता,रविंद्र तिवारी,राम प्रीत सिंह, सत्यम गुप्ता, राम मोहन गुप्ता, सुमन टोप्पो ,सुख माननीय सिंह, राजेश्वरी,विद्यासागर यादव,उपेंद्र प्रजापति,दिनेश चौबे,बंधु राम,नंद पाल,जगत, अनूप सिंह  बैतुल्लाह अंसारी,अरविंद गुप्ता व अन्य सचिव उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट