बलरामपुर

बेकाबू बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल
14-Mar-2023 8:20 PM
बेकाबू बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 14 मार्च। आज सुबह लहसुनपाठ से अम्बिकापुर जाने वाली हिंदुस्तान बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 6-7 यात्रियों को चोटें आई है, जिन्हें शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है। प्रतिदिन की भांति हिंदुस्तान बस क्रमांक सीजी 09 एफ 0163  प्रात: 8.15 बजे लहसुनपाठ से अम्बिकापुर जाने के लिए निकली थी, परंतु जैसे ही बस भरतपुर घाट के पास पहुँची तो चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 

दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई, वहीं जब दुर्घटना की जानकारी डीपाडीह पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी योगेंद्र जायसवाल को लगी तो वे तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानियों की मदद से घायलों को शंकरगढ़ अस्पताल भेजवाया। घटना में बस के चालक परिचालक सहित बस में सवार करीब 6-7 लोगों को चोटें आई है।


अन्य पोस्ट