बलरामपुर

रिहायशी क्षेत्र के पास बाघ पहुंचा, देखने सैकड़ों पहुंचे, वन अमले ने हटाया
13-Mar-2023 9:43 PM
रिहायशी क्षेत्र के पास बाघ पहुंचा, देखने सैकड़ों पहुंचे, वन अमले ने हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 13 मार्च। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीते 5 दिनों से बाघ के विचरण करने से ग्रामवासियों में जहां दहशत है, वहीं अब तक बाघ के हमले से 1 बैल, 1 बछिया एवं 1 सूअर की मौत हो गई।

आज सुबह ग्राम सेंदुर के कजरी टोला के रिहायशी क्षेत्र के नजदीक बाघ के विचरण करने की भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौके पर बाघ को देखने पहुंच गए, वहीं भीड़ को देख कर बाघ दौडऩे लगा और पीछे-पीछे गांव वाले भी दौड़ रहे थे। सूचना पर डीएफओ विवेकानंद झा सहित वन अमला सुबह से ही मौके पर डटा रहा, वहीं कलेक्टर विजय दयाराम के एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके पर पहुंचे।

गौरतलब है कि बुधवार से बाघ रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में ही विचरण कर रहा है। अब तक उसने 1 बैल,1 बछिया एवं 1 सूअर पर हमला कर मार डाला।

 बीती शाम से बाघ सेंदुर नदी के कजरी टोला में देखा गया था, वहीं आज जब सुबह 10 बजे करीब लोगों ने बाघ को पुन: वहीं देखा तो देखते-देखते यह खबर गांव एवं आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई एवं सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए, जिसके बाद बाघ  दौडऩे लगा और उसके पीछे सैकड़ों लोग दौडऩे लगे।

सूचना पर तत्काल एसडीओपी एम के सूर्यवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिनके द्वारा भीड़ को हटाया गया। कलेक्टर विजय दयाराम के एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके पर पहुंचे, वहीं डीएफओ विवेकानंद झा वन अमले के साथ सुबह से ही मौके पर डटे रहे। वन विभाग लगातार लोगों को बाघ के नजदीक एवं जंगल की ओर जाने से मना कर रहा है।

6 घंटे एक ही स्थान पर बैठा रहा बाघ

ग्राम सेंदुर में एक ही जगह में आज 6 घंटा बाघ बैठा रहा, उसके बाद करीब 200 मीटर की दूरी पर वह जहां  बछिया का शिकार 1 दिन पूर्व किया था, वहीं पर वापस गया। डीएफओ विवेकानंद झा के नेतृत्व में वन अमला भी मौके पर बाघ हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

ग्राम सेंदुर के कजरी टोला के  रिहायशी क्षेत्र से काफी नजदीक बाघ कल शाम पहुंच गया था। जो अभी भी आसपास ही है, वन विभाग का अमला सुबह से बाघ के जंगल की ओर जाने का इंतजार कर रहा है।

बाबा बच्छराज कुंवर मार्ग के नजदीक सेंदुर ग्राम में बाघ के रहने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर डटा हुआ है, वहीं इस मार्ग में दुपहिया वाहनों एवं पैदल जाने वालों को रोका जा रहा है, वहीं चार चक्का वाहन आना-जाना कर रही  है।

इस संबंध में डीएफओ विवेकानंद झा ने बताया कि बाघ नर है या मादा, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मौके पर पूरा वन अमला मुस्तैद है। ग्रामवासियों को जंगल की ओर जाने एवं बाघ के नजदीक जाने से मना किया जा रहा है। वन विभाग बाघ के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हंै।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि एसडीओपी रामानुजगंज एम के सूर्यवंशी के नेतृत्व में 48 पुलिस बल मौके पर लगाया गया है। मौके पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। पुलिस सुबह से ही मौके पर तैनात है।


अन्य पोस्ट