बलरामपुर

पुलिस की ईंट भट्ठों में दबिश, कई टन कोयला बरामद
23-Feb-2023 7:27 PM
पुलिस की ईंट भट्ठों में दबिश, कई टन कोयला बरामद

राजपुर, 23 फरवरी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम दुप्पी, रेवतपुर अंतर्गत संचालित ईंटभट्ठों में दबिश दी। पुलिस ने कई टन कोयला बरामद किया है।

 ज्ञात हो कि क्षेत्र में संचालित ईंटभट्ठों में अवैध कोयला खपत की लगातार शिकायत मिल रही थी। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोयला खदानों का भ्रमण कर अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था।

22 फरवरी को  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता एवं पस्ता थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार कश्यप तथा थाना राजपुर व थाना पस्ता की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा शाम 7 बजे ईंटभट्ठों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान भट्ठा मालिक धर्मपाल के ईंट भट्ठा से लगभग 3 ट्रक, दीपक जायसवाल के ईंट भट्ठा से 1 ट्रक, शिवनाथ जायसवाल के भट्टा से 2 ट्रक, अनिल जायसवाल के भट्टा से 3 टन कोयला मिला।

जब्त कोयला का पंचनामा कर सरपंच के सुपुर्द किया। इसके बाद ईंटभट्ठा संचालकों को नोटिस जारी कर जब्त किए गए कोयले के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किया गया है।

 विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा महान टू कोयला खदान का भ्रमण कर कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने तथा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी राजपुर को निर्देशित किया गया था। कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु राजपुर पुलिस द्वारा लगातार कोयलांचल एरिया में भ्रमण तथा रात्रि गश्त पेट्रोलिंग की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने कहा है कि आगे भी इस तरह कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट