बलरामपुर

गणित का सवाल नहीं बताने पर शिक्षक पर स्कूल के छात्राओं से पिटवाने का आरोप
23-Feb-2023 7:12 PM
गणित का सवाल नहीं बताने पर शिक्षक पर स्कूल के छात्राओं से पिटवाने का आरोप

पिटाई से गाल-कान में पहुंची गंभीर चोट , पिता ने की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 फरवरी।
बलरामपुर जिले के निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला प्राइवेट स्कूल में 8वीं के एक छात्र को गणित का सवाल नहीं बताने पर शिक्षक पर स्कूल की लड़कियों से पिटवाने के आरोप लगे हैं। इस मारपीट से छात्र के चेहरे और कान में चोटें लगी हैं। पीडि़त छात्र को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद अंबिकापुर भेज दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में पीडि़त छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग एवं पुलिस सहित कलेक्टर से शिकायत की है।
 
मामला विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत झींगों में संचालित निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला का है, जहाँ झींगों निवासी विशाल प्रजापति कक्षा आठवीं में पड़ता है। बताया जा रहा है कि छात्र कल स्कूल गया हुआ था, उसी दौरान गणित का एक सवाल नहीं बना पाया। जिससे उसे पढ़ा रहे शिक्षक पंकज को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को उसी क्लास में पढऩे वाली 25 से 30 लड़कियों से पिटवा दिया। लड़कियों ने जब छात्र के गाल पर थप्पड़ मारा तो उसके गाल व कान में काफी चोट लगी। 

पीडि़त छात्र ने बताया कि जब उससे सवाल नहीं बना पाया तो शिक्षक पंकज ने स्कूल में मौजूद लड़कियों से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाना शुरू कर दिया, इससे वह काफी डरा और सहमा है।

छात्र के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बेटे का इलाज कराया और चोट ज्यादा होने कारण डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर भेज दिया है। 


अन्य पोस्ट