बलरामपुर

भाजपाइयों ने विधायक निवास को घेरा, पुलिस से हुई झड़प
22-Feb-2023 6:05 PM
भाजपाइयों ने विधायक निवास को घेरा, पुलिस से हुई झड़प

 मोर आवास मोर अधिकार के तहत  प्रदर्शन व आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 फरवरी।
नगर में आज मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपाइयों ने पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम के अगुवाई में रैली निकाल विरोध जताते हुए विधायक बृहस्पति सिंह का घर का घेराव किया।

पूरे जिले से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व  गृहमंत्री रामविचार नेताम के साथ ही रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह के निवास को घेरकर मोर आवास मोर अधिकार के तहत विरोध प्रदर्शन किया। इसके पूर्व नगर के गांधी मैदान में पूरे जिले से आये   हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आमसभा किया गया,उसके  उपरांत सभी लोग नगर भ्रमण करते हुए पैदल विधायक बृहस्पति सिंह का घर के पास पहुंचे विधायक आवास के पूर्व में स्थानीय लरंगसाय चौक से विधायक के आवास तक पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए तीन - तीन बैरिकेटस को तोड़ते हुए उनके घर का घेराव किया। 

इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा पानी की बौछार भी की गई परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसले कम नहीं हुए और उन्होंने किसी भी तरह विधायक के आवास तक पहुंच कर उनके घर का घेराव कर किया, हालांकि विधायक आज अपने आवास पर उपस्थित नहीं थे। 

आवास घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ही नारा लगाया छत्तीसगढ़ सरकार होश मे आओ एवं छत्तीसगढ़ की जनता को छलने काम बन्द करो। श्री नेताम ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा की वर्तमान कांग्रेस की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र से मिलने वाली प्रधानमंत्री की आवास को रोक दिया गया है, जिससे लोगों को आवास नहीं मिल रही है। इसी तारतम्य आज हम सभी यहां पर इक_ा होकर छत्तीसगढ़ के क्षेत्र के विधायक का आवास घेरकर विरोध जताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट