बलरामपुर
नाबालिग से छेडख़ानी,आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज
21-Feb-2023 8:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज,21 फरवरी। विजय नगर चौकी अंतर्गत ग्राम भाला के अधेड़ व्यक्ति की नीयत मुर्गा लेने के दौरान अकेली नाबालिग को देखकर खराब हो गई एवं अधेड़ के द्वारा नाबालिग से छेडख़ानी कर दी गई। पुलिस ने मामले मे पॉक्सो एवं छेड़छाड़ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम भाला के मुनेश्वर गुप्ता (58 वर्ष) मुर्गा लेने गया था। इसी दौरान घर में नाबालिग युवती घर में अकेली थी, भाई उसका खेलने गया था, वहीं पिता भी मौके पर नहीं थे। मुनेश्वर ने जब मुर्गा दिखाने के लिए बोला तो नाबालिग बोली कि घर के अंदर बंधा है आकर देख लीजिए। नाबालिग के पीछे-पीछे मुनेश्वर गया एवं पीछे से उसको पकड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद वहीं खेल रहा उसका भाई आया तो वह वहां से भाग गया। परिजनों के द्वारा विजय नगर चौकी में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


