बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 30 दिसंबर। बलरामपुर जिले में सीएएफ के एक जवान के खिलाफ शिकायत लेकर महिलाओं के साथ दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने जवान पर शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया और जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत की।
यह मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां दर्जनों ग्रामीण पड़ोसी जिला जशपुर में पदस्थ सीएएफ 10वीं बटालियन के एक जवान के आतंक से परेशान हैं।
ग्रामीणों ने शंकरगढ़ थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि सीएएफ का जवान जब भी ड्यूटी के बाद गाँव आता है, शराब के नशे में वह उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करता है तथा घर में घुसकर वह लोगों को मारने की कोशिश भी करता है। जवान पर ग्रामीणों ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा ग्रामीण पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।