बलौदा बाजार

स्व. डॉ. शैलेन्द्र के नाम जिला अस्पताल करने साहू समाज ने की मांग
28-Jul-2021 6:55 PM
स्व. डॉ. शैलेन्द्र के नाम  जिला अस्पताल करने  साहू समाज ने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 जुलाई।
जिला अस्पताल का नामकरण डॉ. शैलेंद्र साहू के नाम करने की माँग को लेकर साहू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी लवीना पांडे को ज्ञापन सौंपा गया। 

साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन मे कहा गया है कि कोरोना काल में डॉ. शैलेन्द्र साहू ने अनगिनत मरीजों की देखभाल के साथ उनकी जान बचाने मे दिन रात बड़ी तन्मयता से अपना चिकित्सकीय धर्म का निर्वहन किया उनके द्वारा कई मरीजों को जीवन दान दिया गया, किन्तु वे स्वयं इस महामारी के शिकार हो गये। 

डॉ.शैलेन्द्र साहू द्वारा कोरोना काल में दिए उस योगदान को चिरस्थायी बनाए रखने उनके नाम पर जिला अस्पताल का नामकरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाए। साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष इन्द्र साव, तहसील साहू संघ संरक्षक दीनदयाल साहू, जनपद सदस्य चन्द्र प्रकाश साहू, प्रदेश साहू संघ किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष बीरबल साहू, मोपर परिक्षेत्र संरक्षक रामकुमार साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू, जिला कांग्रेस सचिव डॉ. गोपाल साहू, अधिवक्ता हेमंत साहू एवं सुरेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट