बलौदा बाजार

रामसुंदर दास ने शिव मंदिरों में किया पूजन
27-Jul-2021 8:56 PM
रामसुंदर दास ने शिव मंदिरों में किया पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के महामंडलेश्वर एवं राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने श्रावण के प्रथम सोमवार को दूधाधारी मठ में शिव अभिषेक पूजा कर अपनें एक दिवसीय प्रवास में क्षेत्र कसडोल के कई ग्रामों में पहुंचकर भगवान आशुतोष शिवशंकर की ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना किए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन मंडलियों के भव्य स्वागत किया गया। 

राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के ग्राम जारा, देवसुंदरा, पलारी, अमेठी, नारायणपुर तथा शिवरीनारायण के चंद्रचूर्ण महादेव सहित अनेक स्थानों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया इस बीच उन्होंने पलारी के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने 3 वर्ष पूर्व अपने द्वारा लगाए गए श्री कृष्ण वट का भी अवलोकन किया व ग्राम बलौदा 
में स्व.नारायण दास वैष्णव के चंदन पान के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट