बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जुलाई। छग शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर 26 जुलाई से जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और माताओं की चहल-पहल शुरू हो गई है। जिले के 1 हजार 955 आंगनबाड़ी केन्द्र कोरोना के कारण पिछले चार माह से बंद थे। स्थानीय जनप्रतिनिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा बच्चों का टीका बंदन किया गया। कुछ केन्द्रों में बच्चे खिलौने से खेलकर आनंदित हुए तथा दोपहर का गरम भोजन सामूहिक रूप से भोजन कर बच्चे तृप्त हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 7 से 16 जुलाई के बीच वजन त्यौहार का आयोजन किया गया एवं 26 जुलाई से आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने का निर्देश दिया गया जिसमें आं.बा. केन्द्रों के दो सेवाओं को जिसमें दोपहर का गरम भोजन एवं स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस शामिल है। कुपोषण कम करने हेतु गर्भवती माताओं को भी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरम भोजन खिलया गया। जिले में 3 से 06 वर्ष के 53331 बच्चे एवं 11021 गर्भवती माताएं गरम भोजने से लाभांवित हो रहे है। आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 23 जुलाई को सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों इत्यादि की वर्चुअल बैठक लिया गया एवं 24 जुलाई को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षकों द्वारा सेक्टर बैठक लेकर आं.बा. केन्द्रों को सेनेटाईज करने, पालकों की सहमति इत्यादि की जानकारी आं.बा. कार्यकर्ताओं को दी गई थी।