बलौदा बाजार

डॉ. शैलेश साहू की मौत ह्रदय गति थमने से
25-Jul-2021 11:21 PM
डॉ. शैलेश साहू की मौत ह्रदय गति थमने से

   2 दिन में आने वाली पीएम रिपोर्ट 5 दिन में आई   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई।  जिला कोविड-19 अस्पताल बलौदा बाजार के प्रभारी डॉ शैलेंद्र साहू की मौत के 5 दिन बाद भी पुलिस ने शनिवार को बताया कि मौत की वजह ह्रदय गति रुकना है।

सिटी कोतवाली टीआई महेश धु्रव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि डॉक्टर साहू की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है जबकि सोमवार को अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना से ही मौत की पुष्टि कर कहा था कि अन्य कारणों की पड़ताल पीएम भी करवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर शैलेश साहू गत रविवार रात को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद भी उसी रात उन्होंने दम तोड़ दिया था। मौत को अस्पताल प्रबंधन भी सामान्य ना मानते हुए उन्होंने पीएम कराने का निर्णय लिया और शव को सोमवार देर शाम पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया था। सामान्यता एक दिन में पीएम की रिपोर्ट आ जाती है मगर डॉक्टर साहू के केस में रिपोर्ट के लिए 5 दिन का इंतजार करना पड़ा।


अन्य पोस्ट