बलौदा बाजार

गुरु घासीदास मंदिर खुला, दर्शनार्थी पहुंच रहे, कोरोना के नियमों का हो रहा पालन
25-Jul-2021 11:02 PM
गुरु घासीदास मंदिर खुला, दर्शनार्थी पहुंच रहे, कोरोना के नियमों का हो रहा पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गिधौरी/टुण्डरा, 25 जुलाई। विश्व प्रसिद्ध संत शिरोमणी गुरुघासीदास बाबा जी की जन्म स्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम को अब दर्शनार्थियों के लिये खोल दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मे कोविड 19 कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों को दरवाजा बंद कर दिया गया था तथा वर्तमान समय मे अभी वैश्विक महामारी कोविड 19 आज पुरा देश दुनिया सहित पर भारत भी जुझ रहा है जिसे देखते हुए वायरस के चलते मंदिर देवालयो मे श्रद्धालुओं के प्रवेश को बंद कर दिया गया था । जिसे अब 22 जुलाई को जगतगुरु विजय गुरु जी के निर्देशानुसार कसडोल एस डी एम के आदेशानुसार गिरौदपुरी मुख्य मन्दिर का दरवाजा आमजन दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है।गिरौदपुरी धाम गुरुघासीदास बाबा जी का मुख्य मंदिर के साथ ही कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम का दरवाजा भी खोल दिया गया है इस दौरान श्रद्धालुओं को जैतखाम के ऊपर तक जाने की अनुमति नही रहेगा.जैतखाम परिसर का परिक्रमा कर दर्शन का लाभ लें सकेंगे इसके लिए सभी आम लोगो से सहयोग की अपेक्षा के साथ ही दर्शन हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है की मंदिर परिसर मे दर्शन करने जाने के लिए मास्क लगाकर ही प्रवेश करें और कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए आवश्यक दूरी बनाकर रखने की बात कही है

गुुुरुु पूर्णिमा के अवसर पर 24 जुलाई को गिरौद पुरी धाम मेंं दर्शनार थियो की  खासी    भीड़ देखी गई है । 


अन्य पोस्ट