बलौदा बाजार

खाली पड़े हैं गोदाम, समितियों से खाली हाथ लौट रहे किसान
23-Jul-2021 7:33 PM
खाली पड़े हैं गोदाम, समितियों से खाली हाथ लौट रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 जुलाई।
क्षेत्र के अधिकांश गोदाम यूरिया खाद से खाली पड़े हैं। किसान गोदामों से खाली हाथ लौट रहे हैं। 
इस संबंध में प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शाखा कसडोल जेआर लहरी से पूछने पर यूरिया खाद की कमी की पुष्टि की है। 
जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कसडोल से सम्बद्ध 7 कृषि साख सहकारी समितियों कसडोल कोसमसरा बोरसी हटौद पीसीद कटगी तथा छेछर के 11 गोदामों में 15 जुलाई की स्थिति में मात्र मलदा 9 टन सेल 4 टन तथा हटौद 3 टन यूरिया ही बचा था, जो अधिकांश समाप्त हो गया है। शेष 8 समितियों के गोदाम काफी समय से खाली पड़े हैं। यही स्थिति सुपर एवं डीएपी खाद की कमी पाई गई है। 

इसी वजह से किसान समितियों से वापस हो रहे हैं। यही हाल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा टुंड्रा एवम बया से संबद्ध हसुवा मटिया टुंड्रा गिधौरी बया राजादेवरी थरगांव कृषि साख समितियों के गोदामों में खासकर यूरिया खाद की कमी है। 

बताया गया है कि समितियों की डिमांड मार्केटिंग फेडरेशन कसडोल को भेज दिया गया है। इधर मार्केटिंग फेडरेशन कसडोल प्रभारी एनडी मानिक पुरी ने भेंट में यूरिया खाद की कमी थी। बताया गया कि 22 जुलाई को 3 ट्रकों में यूरिया आया है । स्टॉक में मात्र 90 टन यूरिया है जिसे समितियों में भेजा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट