बलौदा बाजार

करंट से शिकार का जाल फैलाने वाले 5 बंदी, तार समेत सामान जब्त
23-Jul-2021 6:53 PM
करंट से शिकार का जाल फैलाने वाले 5 बंदी, तार समेत सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 जुलाई।
बलौदाबाजार वनमंडल के परिक्षेत्र अर्जुनी के जंगल में करंट का तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व ही वनकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से जीआई तार, औजार, बोरी आदि जब्त कर सभी को न्यायालय में पेश कर दिया है।

 रेंजर संतोष चौहान ने बताया कि बीती रात को अर्जुनी परिक्षेत्र के बिलारी बीट के कक्ष क्रमांक 328 के जंगल में बिजली तार बिछाकर वन्य प्राणियों के शिकार करने की सूचना मुखबिर से मिली। जिस पर वन कर्मचारियों का दल घटना स्थल रवाना हुए। जहां से 5 आरोपियों नलकुमार केंवट, रामचन्द बरिहा, शांतिलाल केंवट, श्यामलाल गोंड़ तथा राजकुमार सिदार को पकड़ा गया। शिकार हेतु फैलाये जीआई तार औजार, बोरी आदि जब्त कर गिरफ्तार किया गया। 

बताया गया है कि सभी आरोपी आदतन शिकारी हैं। आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण 1972, 2002 की धारा 09, 50, 51 की कार्रवाई कर 22 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर सन्तराम ठाकुर वनरक्षक प्रेम घृतलहरे प्रवीण आदिले हरिराम साहू का विशेष योगदान रहा है।
 


अन्य पोस्ट