बलौदा बाजार

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए संसदीय सचिव राय
22-Jul-2021 8:11 PM
  विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल  हुए संसदीय सचिव राय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा,  22 जुलाई। रायपुर प्रवास से लौटने पश्चात कल संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

श्री राय रायपुर से लौटते ही सर्वप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पाण्डेय के यहां पहुंचकर शोक कार्यक्रम में शामिल हुए।

तत्पश्चात धौराभाठा पहुँचकर अधिवक्ता स्व.परस कौशिक के परिवार से मिलकर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद टुंडरी पहुंचकर धरम वर्मा और दमला वर्मा के यहाँ शोक कार्यक्रम में शामिल हुए।

 टुंडरी से वापसी में भटगांव पहुंच कर गुलाम मुर्तज़ा के यहाँ ईद कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं सरसींवा पहुँचकर द फिटनेश हब जिम का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहाँ जिम संचालक विशाल कृष्णा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने संसदीय सचिव राय का आत्मीय स्वागत किया। जहाँ संसदीय सचिव राय दिन भर के व्यस्ततम कार्यक्रमों के पश्चात अंतिम पड़ाव में सरसींवा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस्माइल खान के यहाँ ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक राय के साथ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट