बलौदा बाजार

अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2021 6:55 PM
अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 जुलाई।
पुलिस ने  घेराबंदी कर 81 हजार रूपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड में नवीन जैन नामक युवक द्वारा चंडीगढ़ पंजाब प्रांत में निर्मित महंगी अंग्रेजी शराब का जखीरा लाकर बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने वहां दल बल के साथ दबिश दी। जहां पर संतोष सरिया नामक व्यक्ति अपने घर के सामने एक सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहा था। पुलिस के वहां पर पहुंचने पर वह सकपका गया व हकीकत बयां करते हुये कहा कि उन्होंने लगभग 2 हजार रूपये की शराब अभी बेची है। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि अवैध शराब नवीन जैन ने लाकर उसे दिया है वह नवीन जैन के लिये रोजी में काम करता है पूरी शराब जो कि 11 पेटी एक हफ्ते पहले पंचशील नगर के पुराने घर में रखा था। एक अन्य घर में आरोपी ने 8 पेटी शराब रखना स्वीकार करते हुये बरामद करवाया, जो कि खाकी रंग की काटून में रखा हुआ था। इस तरह कुल 81 हजार रूपये मूल्य की शराब पुलिस पकडऩे में सफल रहीं पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रहीं है।
 


अन्य पोस्ट