बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 20 जुलाई। कल कांग्रेस के बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष हितेंद्र सिंह ठाकुर ने संगठन की मजबूती और संगठन को व्यवस्थित ढंग से चलाने हेतु ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी की, जिसमें सरसींवा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष ताराचंद देवांगन और कांग्रेस की युवा नेत्री लता जाटवर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ का प्रभार सौंपते हुए ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया है ।
ज्ञात हो कि ताराचंद देवांगन पूर्व में कांग्रेस के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस नेत्री लता जाटवर भी विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं।
दोनों ही नेता संगठन को मजबूती प्रदान करने हमेश सतत प्रयास में रहते हैं और सरसींवा क्षेत्र में भी संगठन को मजबूत बनाये रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहे।
दोनों नेताओं को नव दायित्व सौंपे जाने पर बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा, भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक सहित बिलाईगढ़ विधानसभा के समस्त कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी है।।