बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष राकेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने रायपुर जिला के पर्यवेक्षक
20-Jul-2021 8:30 PM
जिपं अध्यक्ष राकेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने रायपुर जिला के पर्यवेक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जुलाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा को रायपुर जिला का पर्यवेक्षक बनाया गया है। 

 बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा को पूर्व में जिला महासमुंद के पर्यवेक्षक का दायित्व सौपा गया था। श्री वर्मा द्वारा महासमुंद जिले में पर्यवेक्षक के दायित्व का बड़ी निष्ठापूर्वक निर्वहन किये, वे समय-समय पर वहा के संगठन को मजबूत करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें। उनके इसी कर्मठता के कारण कृष्णकुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग छग की अनुशंसा से जिला रायपुर के पर्यवेक्षक का दायित्व राकेश वर्मा को सौपा गया है। 

श्री वर्मा ने कहा, जिला महासमुंद की भांति मैं जिला रायपुर मे संगठन को मजबूत करने हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा एवं अपने सम्पूर्ण क्षमताओं के साथ अपना योगदान देने मे प्रयासरत रहूंगा। जिला रायपुर के पर्यवेक्षक नियुक्त होने उपरांत कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
 


अन्य पोस्ट