बलौदा बाजार

विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
20-Jul-2021 6:10 PM
विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 जुलाई।
शहर से 9 किलोमीटर दूर ग्राम रोहरा मे क्षेत्रिय विधायक शिवरतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आनंद यादव, चद्रमणी तिवारी, नंदकुमार माण्डले, सरपंच अजय अग्रवाल, अटल बिहारी त्रिवेदी, उपसरपंच गगांप्रसाद यदु, धनेश्वर साहू, समरू यदु, अनिल त्रिवेदी, रामकरण यदु, अशोक कुमार यदु, मानु त्रिवेदी, गोपाल शुक्ला, संजय, रामकुमार, दिलहरण, अनुज यदु, देवीदास, रविद्र शुक्ला व मन राखन यदु सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट