बलौदा बाजार
शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ विधायक प्रमोद शर्मा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे, ज्ञापन
20-Jul-2021 7:41 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 19 जुलाई। आज जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आज छजका विधायक प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार लगभग 500 कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुचे ।
जिसे पुलिस बल ने कलेक्टर परिसर के बाहर ही रोक दिया गया। कार्यकर्ताओ के द्वारा बेरिकेट तोडऩे के प्रयास किया गया लेकिन सफल नही हो सके । वही कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता व एसपी आई के एलेसेला को ज्ञापन सौंपा व दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई।
मामला 16 जुलाई को है जब बिना परमिट के 400 पेटी शराब सिमगा शासकीय शराब दुकान में पहुची थी । जिसकी जानकारी मिलते ही भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा मौके पर पहुँचकर रायपुर-बिलासपुर मार्ग में 2 घंटे चक्का जाम किया गया था । लेकिन कोई भी आबकारी अधिकारी सिमगा नही पहुंचा। उसी को लेकर आज बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने 500 से अधिक समर्थकों के साथ दशहरा मैदान से कलेक्टोरेट घेराव करने पहुँचे।
प्रमोद शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी व शासकीय शराब दुकान सिमगा के मैनेजर के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी । वही यदि किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती है तो जिले के प्रत्येक थाने में घेराव किया जाएगा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे