बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जुलाई। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी तथा पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा के निर्देश पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में अवैध कार्यों पर कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 17 जुलाई को आई.के.एलेसेला पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा थाना पलारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सण्डी एवं आसपास अवैध शराब परिहवन करने वालों एवं सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध धरपकड़ कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन करते हुये 3 प्रकरणों में 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से ग्राम सण्डी एवं इसके आसपास क्षेत्रों से संयुक्त रूप से 60 लीटर (337पाव) अवैध मसाला शराब, 3 बाईक जब्त कर 6 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में ग्राम सण्डी एवं ग्राम जंगलोर में सट्टे की 2 कार्यवाही कर 3 आरोपियों को पकड़ा गया है।
सट्टे की कार्रवाई में आरोपियों से 5230 रूपये नगद एवं लगभग 1 लाख रूपये का सट्टा पट्टी जब्त की गई है।
अवैध शराब-आरोपी लक्ष्मी चरण, राजेन्द्र एवं देवप्रसाद से 1 बैग, 137 पाव मसाला जब्त, मंगल दास नवरंगे एवं गोकुल से 2 बैग, 100 पाव मसाला, 2 बाईक एवं 2630 शराब बिक्री रकम जब्त, राकी धृतलहरे से 1 बैग, 100 पाव मसाला एवं 1 बाईक जब्त, सट्टा- ग्राम सण्डी में आरोपी कुमार एवं चरण से 3080 रूपये एवं सट्टा पट्टी जब्त, ग्राम घिरघोल में आरोपी लव कुमार कोशले से 2150 रूपये एवं सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।