बलौदा बाजार

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
19-Jul-2021 6:40 PM
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जुलाई। 
पुलिस द्वारा साइबर टीम की मदद लेकर लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।       
पुलिस के अनुसार सतीश कुमार यादव परशुराम वार्ड भाटापारा ने 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 29 जून के रात्रि करीबन 11 बजे निपानिया रोड ग्राम सिंगारपुर के पास तीन व्यक्ति इसके मोटरसाइकिल को रुकवा कर जेब में रखे मोबाइल वीवो 120 कीमती 12000 को लूट कर ले गया की रिपोर्ट पर धारा 392,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान उक्त मोबाइल के आई एम ई आई  नंबर का सीडीआर एवं एसडीआर साइबर सेल बलोदा बाजार से प्राप्त कर उक्त मोबाइल में संचालित सिम नंबर के धारक गौतम मरकाम टिकुलिया थाना भाटापारा ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी किशन कुमार यादव (21) छुईया थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार एवं सुशील कुमार धु्रव (22)साकेत पंचशील नगर भाटापारा शहर के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर लूट हुए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एस 3209 एवं नगदी रकम 800 को जप्त तक आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही में स उ नि के आर जांगड़े , प्र आरक्षक समीर शुक्ला आरक्षक अरविंद कौशिक, लोरिक शांडिल्य, साइबर सेल के कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट