बलौदा बाजार

दो प्रकरणों में तीन गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जुलाई। थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर 15 जुलाई को खैरी में आरोपी संजू धु्रव तथा ग्राम तरेगा में आरोपी संजू रजक एवं शराब सप्लायर प्रीत साहू के कब्जे से भारी मात्रा में शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
पहले प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरी मे अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी संजू (23) खैरी थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से 65 पौव्वा देसी मदिरा मसाला को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270 /2021धारा 34-2 आबकारी एक्ट कायम कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर ग्राम तरेगा में अवैध शराब रेड कारवाही कर आरोपी संजु रजक (34)को अवैध रूप से बिक्री करने रखें 75 पव्वा देसी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया जिसका गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया गया। जिन्होंने बताया कि गांव के ही प्रीत साहू (20)का इसे शराब लाकर देना व कमीशन पर बिक्री करवाना मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी प्रीत साहू को ग्राम तरेंगा तालाब के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे में रखे 96 पव्वा देसी मसाला शराब को गवाहों के समक्ष जब्त कर शराब कोचीया संजू रजक एवं सप्लायर प्रित साहू के विरुद्ध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त आरोपियों को 16 जुलाई को न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में प्र आरक्षक राजेश सेन, घनश्याम वर्मा, आरक्षक लोरिक शांडिल्य, अरविन्द कौशिक, तिलकचन्द्रवंशी, महिला आरक्षक सीता मरावी का योगदान रहा है।