बलौदा बाजार

प्राणघातक हमला, 2 गिरफ्तार
16-Jul-2021 6:49 PM
प्राणघातक हमला, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 16 जुलाई।
डंडा एवं टंगिया से प्राणघातक हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से डण्डा एवं टंगिया बरामद कर लिया है।
सरसीवां पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को प्रार्थी बिरजूदास पनका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सत्यनारायण एवं उसका भांजा ज्वाला मानिकपुरी द्वारा जबरन उसके घर अंदर घुसकर तुम मेरी बहन को बदनाम किये हो तुम्हें उसे पत्नी बनाकर रखना पड़ेगा कहा, प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी चले गये। थोड़ी ही देर में सत्यानारायण ने डण्डा लेकर एवं ज्वालादास टंगिया लेकर पुन: बल पूर्वक घर अंदर आकर खींचते हुए प्रार्थी को गली में निकालकर सत्यनारायण ने डण्डा से मारा तथा ज्वालादास ने टंगिया से दो बार प्राण घातक हमला कर वार किया तथा तीसरा बार वार कर रहा था जिसे सुशील मानिकपुरी ने रोक लिया, जिसके कारण यह बच गया। टंगिया से वार करने से वह घायल हो गया। रिपोर्ट पर  जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी थी।

पुलिस ने कल आरोपी सत्यनारायण मानिकपुरी (45) पेण्ड्रावन एवं उसका भांजा ज्वालादास मानिकपुरी (19) बालपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी सत्यनारायण से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा तथा आरोपी ज्वालादास से टंगिया जब्त कर लिया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी जी.एस. देशमुख, प्रधान आर. विष्णु टंडन,आर. श्रवण टंडन , देव निराला, मोहन मेश्राम, कैलाश जांगडे, चंन्दिका वर्मा एवं नंदकिशोर साहू का विशेष योगदान रहा है ।
 


अन्य पोस्ट