बलौदा बाजार

डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि, कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
16-Jul-2021 5:37 PM
डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि, कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जुलाई।
डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि तथा आसमान छूती महंगाई के खिलाफ 15 जुलाई को जिला कांग्रेस बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जिले के कांग्रेसजनों द्वारा बलौदाबाजार में ए.बी.ए. साहब भीमराव अम्बेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल साइकिल रैली निकाली गई,। 

छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव  चंदन यादव,पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष  शैलैशनीतिन त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ,संसदीय सचिव विधायक शकुंतला साहू, जिला प्रभारी  प्रेमचंद जायसी, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष  अरुण ताम्रकार, जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय विद्याभूषण शुक्ला, दिनेश यदु ,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा सहित मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष गण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण के विशेष सहयोग से केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के खिलाफ शानदार विरोध दर्ज कराया गया।
 


अन्य पोस्ट