बलौदा बाजार

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार, पांच पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
16-Jul-2021 5:36 PM
नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार, पांच पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जुलाई।
नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह  बलौदाबाजार व अन्य जिले कोंडागांव, कांकेर ,नारायणपुर, बस्तर व मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में ठगी किया था।  आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था ।  आरोपी मुख्यता कोतमा मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

प्रकरण में पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  प्रकरण में ठगी के पैसे से खरीदे गए कार, ट्रेक्टर, बाइक को जब्त किया गया है साथ ही अचल संपत्ति जब्त की गई। 
पुलिस के अनुसार  टिकेश्वरी साहू, राकेश कुमार वर्मा, जानकी बंजारे एवं प्रभा मिरी ने 28 जुलाई 2020 के लिखित शिकायत आवेदन पर आंगनबाड़ी विभाग में सुपरवाईजर के पद पर नियुक्ति तथा संपूर्ण पोषक आहार का टेंडर दिलाने हेतु बलौदाबाजार महिला बाल विकास परियोजना की तत्कालीन पर्यवेक्षक मेवा चोपड़ा एवं महेंद्र तिवारी उर्फ अशोक पाण्डेय व उनके साथीगण ने अलग अलग लोगों  का विश्वास जीतकर धोखधड़ी कर 4 से 5 करोड़ रूपये लिये थे। किन्तु किसी का न तो सुपरवाईजर का पद मिला और न ही किसी प्रकार का टेंडर। सभी लोग जब अपने पैसे को वापस मांगने लगे तो मेवा चोपड़ा द्वारा कुछ दिनों बाद एक फर्जी लिस्ट जारी करते हुए दिखाकर लोगों को गुमराह करती रही। जब लोगों को पता चला कि यह लिस्ट फर्जी तरीके से बनाया गया है किसी प्रकार का नौकरी व टेंडर नहीं मिला है तब आरोपियों मेवा चोपड़ा फरार हो गयी और आरोपी महेंद्र तिवारी भी अपने साथियों के साथ फरार था।
प्रकरण में शुरुआती विवेचना में  महेन्द्र तिवारी उर्फ अशोक पाण्डेय (31)के 4 साथियों को गिरफ्तार कर उनके खाते को जब्त किया गया है, साथ ही मेवा चोपड़ा की भी गिरफ्तारी कर उनके भी खातों को जब्त किया गया था। आरोपी महेंद्र तिवारी जिसे हबीबगंज पुलिस के द्वारा धोखधड़ी के मामले में पकड़ा गया था जिसकी सूचना मिलने पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी को पुलिस रिमांड लिया गया था।

आरोपी ने पूछताछ में आरोपिया मेवा चोपड़ा के साथ मिलकर आईएएस अधिकारी अपने आप को बताते हुए नौकरी लगाने के नाम पर डील करता था साथ ही मेवा चोपड़ा से जुड़े जो लोग कस्टमर लाकर देते थे। आरोपी अपने आप को अशोक पांडे बताकर लोगों से बातचीत किया करता करता था तथा नौकरी के लगाने के नाम पर 3 से 4 लाख में डील करता था। आरोपी महेंद्र महेंद्र तिवारी एफ.आई .आर के बाद से फरार था, जो लगातार मध्य प्रदेश, रीवा, सतना, अनुपपुर, भोपाल अन्य जगह पर छुप कर रहा था।

आरोपी के द्वारा ठगी के पैसे से खरीदे गए 2आर-1 कार, एक ट्रैक्टर, एक बाइक, एक स्कार्पियो ,एक बोलेरो, को जब्त किया गया है। साथ ही अचल संपत्ति की जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रही है। बलौदाबाजार में कई धाराओं के तहत मामलों में कार्रवाई की गई है। आरोपी महेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश धु्रव, उपनिरीक्षक बी.के. सोम, प्रआर मोह.अरसद खान, दुर्गेश सिंह, संघर्ष तिवारी, कुलमनी बारीक, आरक्षक विवेकानंद सिंह, मुकेश तिवारी, राजेन्द्र साहू व थाना सिटी कोतवाली स्टाफ शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट